मुख्य पृष्ठ » कंपनी की रूपरेखा

एनएफडीसी के बारे में

पिछले कई वर्षों में एनएफडीसी ने भारत के कुछ सबसे सम्मानित फिल्मकारों के साथ काम किया है जिनमें सत्यजीत रे, मीरा नायर, अपर्णा सेन, श्याम बेनेगल, गोविन्द निहलानी, मृणाल सेन, रिचर्ड   एटनबरो, अदूर गोपालकृष्णन और केतन मेहता शामिल हैं।

एनएफडीसी सार्वजनिक-निजी साझेदारी के जरिए फिल्‍म-आदि का सह-निर्माण करके नए मुकाम हासिल कर रहा है।

एनएफडीसी भारत में शूटिंग की लाइन प्रोडक्शन सेवाओं में और विदेशी ग्राहकों की एनिमेशन सेवाओं में मदद प्रदान करता हैै।

एनएफडीसी गोवा में आयोजित होने वाले भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के साथ-साथ दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए एक सह-निर्माण और वितरण बाज़ार - फिल्म बाज़ार इंडिया का आयोजन भी करता है।

 

मिशन

एनएफडीसी का लक्ष्य सिनेमा में उत्कृष्‍टता के लिए परिवेश निर्मित करना और इसकी विभिन्न भाषाओं में बनी फिल्मों को सहायता और प्रोत्साहन देते हुए भारत की सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देना है।

 

दृष्टि

भारत के स्वतंत्र सिनेमा का कीर्तिगान करना और इसके लिए घरेलु एवं वैश्विक सराहना सृजित करना

 

उद्देश्य

    • - कौशल का विकास और सभी भाषाओं में निर्माण व सह-निर्माण, पटकथा लेखन का विकास व आवश्यकता आधारित कार्यशालाओं के ज़रिये भारतीय सिनेमा के विकास को सहायता देना।
       
    • - भारत और विदेश में सिनेमा के ज़रिये भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना।
       
    • - एक चुस्त और लचीले संगठन का निर्माण जो की भारतीय फिल्म उद्योग की ज़रूरतों के प्रति प्रतिक्रियाशील हो।